26 जुलाई को आरक्षण दिवस घोषित किया जायः अरविन्द

जौनपुर। अपना दल के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जहां 26 जुलाई को आरक्षण दिवस के रूप में घोषित करने एवं राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज के नाम पर बने जिले, मण्डल को पुनः बहाल करने और देश में संचालित शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज के जीवन दर्शन को शामिल कराने की मांग की गयी। साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि यदि मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया गया तो अपना दल जनता के बीच जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की पिछड़ों व दलित विरोधी नीतियों को पहुंचाने का कार्य करेगा। धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि शाहू जी महाराज विश्व के पहले ऐसे राजा थे जिन्होने दबे, कुचले व दलितों को ऊपर उठाने के लिये अपने राज्य में आरक्षण देकर शासन-प्रशासन व राज्य कर्मचारी के पद पर नियुक्त करके इनको शिक्षा पर उचित व्यवस्था किया। उन्हीं से प्रेरित होकर डा. भीमराव अम्बेडकर संविधान में आरक्षण की व्यवस्था किये। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि शाहू जी महाराज व डा. अम्बेडकर का सपना तभी पूरा होगा जब मण्डल आयोग की रिपोर्ट उच्च शिक्षण संस्थाओं, सरकारी, अर्धसरकारी सभी क्षेत्रों में पूर्णतया लागू की जायेगी। मुख्य अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा की न्याय पालिका में जजों एवं सरकारी वकीलों की बैकलाग के जरिये नियुक्ति की जाय तभी पिछड़ों व दलितों को आरक्षण का कोटा पूरा हो पायेगा। अपना दल के संस्थापक डा. सोने लाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिये। यह जांच उनकी पुत्री केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को करानी चाहिये लेकिन वह अपने पति के सपने को पूरा कर रही हैं। धरने का संचालन डा. अरविन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, ललई सरोज, दीपक कश्यप, राजकुमार बेनवंशी, मुन्ना लाल पटेल, रामचन्दर कन्नौजिया, शाह आलम अंसारी, रियाज अहमद, नौशाद, अहकू गौड़, विपिन पटेल, नवीन सरोज, संजय सरोज, रामचन्दर चौहान, राजू सरोज, बृजेश सरोज, संदीप सरोज, नवनीत सरोज, रामचन्द्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 2651008954823512114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item