बकाये भुगतान के लिये लग जायं समन्वयकः राज यादव
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_560.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कि निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा
उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं द्वारा विगत 20 जुलाई को एक साशनादेश जारी किया
गया था जिसमें निदेशक ने भारत सरकार निदेशक द्वारा मांगी गयी सूचनाएं
उपलब्ध कराने के सापेक्ष में समस्त शिक्षा प्रेरकों के डाटा उपलब्ध कराने
का निर्देश दिया था, फिर भी तमाम जिलों से अभी तक डाटा नहीं भेजवाया जा सका
है। इसके चलते अभी तक प्रेरकों का बकाया मानदेय लटका हुआ है। श्री यादव ने
उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों से अपील किया कि सभी
जिला व ब्लाक समन्यवक के साथ मिलकर तत्काल इस कार्य को पूर्ण कर लें, ताकि
अब तक के बकाये मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कराया जा सके।

