कैंसर रोगियों में 30 प्रतिशत सिर व गले से हैं ग्रसितः डा. गौरव प्रकाश मौर्य
https://www.shirazehind.com/2018/07/30_26.html
जौनपुर।
विश्व सिर एवं गला कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद के
प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम गुप्त के सानिध्य में गोष्ठी
एंव निःशुल्क मरीज परीक्षण का आयोजन हुआ। नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेण्टल
स्पेशियलिटी सेण्टर पर आयोजित शिविर में सिर एंव गला कैंसर के लक्षण,
कारण, उपचार एवं बचाव पर चर्चा की गयी। मुख्य वक्ता दंत रोग विशेषज्ञ डा.
गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि विश्व में सिर एवं गले के कैंसर के रोगी सभी
कैंसर रोगियों में 4.5 प्रतिशत हैं जबकि भारत में नेशनल कैंसर सर्वे के
अनुसार 25-30 प्रतिशत हैं। इसका मुख्य कारण तम्बाकू, धूम्रपान, खैनी,
सुर्ती इत्यादि हैं। सर्वे के अनुसार विश्व में भारत का सिर व गले के कैंसर
में 9वां स्थान है। यह कैंसर एक लाख में 100 लोगों को होने की संभावना
रहती है। इसी क्रम में डा. तुलिका मौर्या ने बताया कि गले के कैंसर के
प्रमुख लक्षण गले में खराश, कान का दर्द, घरघराहट, लगातार खांसी या खून
वाली खांसी, गर्दन में सूजन, स्वर बैठना, आवाज में बदलाव, निगलने में
परेशानी आदि है। इसके प्रमुख कारण धूम्रपान, अत्यधिक शराब की खपत, बिटामिन ए
की कमी, तम्बाकू, खैनी, सुर्ती, सुपारी इत्यादि का अत्यधिक सेवन, खराब दंत
स्वच्छता एवं मानव पैपिलोमा वायरस संक्रमण है। इस दौरान दर्जनों मरीजों का
परीक्षण किया गया। अन्त में संयोजक विक्रम गुप्त ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. मुकेश शुक्ल, डा. विरेन्द्र यादव, डा.शशांक
श्रीवास्तव, डा. सौरभ रस्तोगी, डा. मिथिलेश मौर्या, डा. शिखा शुक्ला, अजीत
विश्वकर्मा, कृष्णा मौर्य, प्रवीण यादव, अर्चना यादव, धीरेन्द्र दूबे,
प्रमोद निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

