स्कूली बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से स्कूली बच्चों में निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा में स्थित बाल शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में 50 से ऊपर छात्र लाभान्वित हुये। इस मौके पर अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया गरीब एवं असहाय बच्चों की सहायता के लिये देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी क्रम में स्थानीय नगर के बाल शिक्षा निकेतन में भी पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें किताबें, कापी, पेंसिल, रबर, पेन और रंग शामिल हैं। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ललिता मिश्रा ने गरीब बच्चों के लिये कार्यक्रम आयोजित करने को बड़ा पुण्य व जिम्मेदारी वाला काम बताया। साथ ही विद्यालय की प्रबंधक मधुबाला साहू ने संस्था के योगदान को उपयोगी बताते हुये सराहना भी किया। अन्त में सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रीता जायसवाल, अंजू मिश्रा, रानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 8894752567526987399

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item