सद्भावना क्लब का छात्र सम्मान समारोह 5 अगस्त को

जौनपुर। सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब का मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आगामी 5 अगस्त दिन रविवार को प्रातः साढ़े 11 बजे से सुनिश्चित किया गया है जो पचहटियां स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये क्लब अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने बताया कि उक्त समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के हाईस्कूल व इण्टर के उन बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के मूल अंक पत्र की फोटो प्रति प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराकर आगामी 2 अगस्त तक निर्धारित केन्द्रों पर जमा की जा सकती है। कार्यक्रम के संयोजक आनन्द प्रकाश उपाध्याय व सह संयोजक मो. अब्बास एवं आशुतोष शर्मा बनाये गये हैं। वहीं लालजी यादव, डा. एमपी बरनवाल, श्रवण साहू, आशीष गुप्ता, शिव सहाय यादव, शिवशंकर साहू, शारदा प्रसाद, मधुसूदन बैंकर, एमपी यादव, गणेश साहू, बृजभूषण, ऋषिकेश दुबे, चन्द्रशेखर गुप्ता, सुधीर मौर्य सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।

Related

featured 1587327493542959244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item