सई नदी का पानी हुआ विषैला, मर गई मछलियां
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_11.html
जलालपुर। थाना क्षेत्र में बहराही सई नदी का पानी विषैला होने के कारण नदी की सारी
मछलियां मर कर ऊपर उत्तरआ गई है जिसे बाजार के लोग तथा गांव के लोग अपने
अपने घर ले जा रहे हैं और कुछ लोग मरे मछलियों का बिक्री भी धड़ल्ले से कर
रहे हैं।
मरी मछलियों को खाने से लोगो में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।पर इससे प्रशासनिक अधिकारी बेखबर है।
बताते
हैं कि बुधवार की सुबह सई नदी की सारी मछलियां मर कर पानी के ऊपर उतर गई
हैं। बाजार कि कुछ लोगों सुबह शौच करने गए तो देखा कि नदी में छोटी व
बड़ी मछलियां मृत अवस्था में पड़ी है।
वह लोग मछलियों को निकालने लगे।
नदी
में मछलियां उत्तराने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते
वहां सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और सब लोग जाल तथा हाथों से
मछलियों को निकाल कर अपने अपने घर ले जाने लगे तथा कुछ लोगों ने मरी
मछलियों का बिक्री भी धड़ल्ले से कर दिया।
मछलियां
विषैले पानी से मरी या किसी बीमारी से यह तो विज्ञान प्रयोगशाला का विषय है
पर जिस तरह मछलिया लोगों के घर तक पहुंच रहा है यह एक चिंता का विषय है।
मरी मछलियों को खाने से लोग बीमार भी पढ़ सकते हैं।
पानी विषैला होने से पशुपालकों में भी चिंता बनी हुई है पशु पालक अपनी पशुओं को नदी के किनारे जाने नहीं दे रहे हैं।
इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी बेखबर है।