डीएम ने सरकारी अधिकारियो, कर्मचारियों पर जींस की पैंट और स्पोर्ट शूज पहनने पर लगायी रोक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_10.html
जौनपुर। स्कूल खुलने के बाद से शिक्षा विभाग प्रति जिलाधिकारी काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहे है। बुधवार को डीएम ने डीआईओएस विभाग में छापेमारी करके जमीनी हकीकत की तहकीकात किया तो ढोल में पोल दिखाई पड़ा जिसके कारण उन्होने अधिकारियों समेत सभी कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया। आज जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां पर भी भारी खामियां मिलने पर अधिकारियो कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी। एक बाबू हस्ताक्षर करके कार्यालय से गायब मिला। डीएम उसका एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उसके निलंबित करने के लिए पत्र लिखा। कार्यालय के कई कर्मचारी जींस और स्पोर्ट शूज पहले मिले। डीएम उन्हे फटकार लगाते हुए कार्यालय में जींस और स्पोर्टस शूज पहनकर आने पर रोक लगा दिया।
स्कूल खुलते ही डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी पूरे एक्शन में दिखाई पड़ रहे है। आज करीब एक बजे डीएम का कारवां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा तो अफरा तफरी मच गया। हर तरफ गंदगी का अम्बार देखकर काफी नाराज हो गये। उसके बाद सभी पटल के बाबुओ से जानकारी लिया। लेकिन कोई स्पष्ट उत्तर नही दे पाये। उधर सर्व शिक्षा अभियान के कार्य विभाजन का बाबू विजय बहादुर शर्मा उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करके कार्यालय से गायब मिलने पर डीएम का तेवर सख्त हो गया। उन्होने उसका आज का वेतन काटने के साथ ही उसके निलंबन के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। डीएम ने निजी स्कूल में गरीब बच्चो की एडमिशन की संख्या, जिले के मान्यता वाले स्कूलो और निजी स्कूली की सूची आज शाम देने का आदेश दिया है। अंत सभी उपस्थित कर्मचारियों से उपस्थित का शपथ पत्र लेकर चले गये।
स्कूल खुलते ही डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी पूरे एक्शन में दिखाई पड़ रहे है। आज करीब एक बजे डीएम का कारवां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा तो अफरा तफरी मच गया। हर तरफ गंदगी का अम्बार देखकर काफी नाराज हो गये। उसके बाद सभी पटल के बाबुओ से जानकारी लिया। लेकिन कोई स्पष्ट उत्तर नही दे पाये। उधर सर्व शिक्षा अभियान के कार्य विभाजन का बाबू विजय बहादुर शर्मा उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करके कार्यालय से गायब मिलने पर डीएम का तेवर सख्त हो गया। उन्होने उसका आज का वेतन काटने के साथ ही उसके निलंबन के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। डीएम ने निजी स्कूल में गरीब बच्चो की एडमिशन की संख्या, जिले के मान्यता वाले स्कूलो और निजी स्कूली की सूची आज शाम देने का आदेश दिया है। अंत सभी उपस्थित कर्मचारियों से उपस्थित का शपथ पत्र लेकर चले गये।