उपेक्षात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_5.html
जौनपुर। उत्तर
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपदीय संयोजन समिति की एक अति आवश्यक बैठक
संयोजक सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज अपरान्ह सरस्वती इ0 कालेज,
शास्त्री नगर में आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश
सिंह ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के वादा खिलाफी के
खिलाफ संगठन को बाध्य होकर जनपद स्तर से लेकर प्रान्तीय स्तर तक आन्दोलन
के कार्यक्रम सुनिश्चित किये गये हैं। उसी के अनुक्रम में आगामी 9 जुलाई
2018, सोमवार को चेतावनी दिवस इकाई स्तर पर काली पट्टी बांधकर सफल बनाने की
जिम्मेदारी सम्मानित संघर्षशील शाखा अध्यक्ष/मंत्रीगणों की महति रुप से
होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ
आपके कुत्सित व उपेक्षात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगा। पिछले फरवरी
माह में शिक्षामंत्री के साथ चार बिन्दुओं पर वार्ता में सहमति के बाद भी
कोई ठोस पहल न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व हम शिक्षकों के लिए निराशाजनक
है। उन्होंने सदस्यता अभियान में सक्रीय तहसील प्रभारीयों को प्रेरित करते
हुए कहा कि सदस्यता ही संगठन की प्राणवायु होती है। जुलाई के माह के अन्त
तक इस अभियान को पूर्ण कर लेना है।
बैठक
में डा0 राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह,
जयकिशुन यादव, इन्द्रपाल सिंह, दयाशंकर यादव, जय प्रकाश सिंह, सतीश सिंह,
चन्द्र प्रकाश दूबे, डा0 प्रविन्द सिंह, अरविन्द सिंह, अनिल यादव, कृष्ण
मोेहन श्रीवास्तव, लाल बहादुर, पतिराम यादव आदि उपस्थित रहे।