मांगों को लेकर लेखपालों ने दिया धरना

जौनपुर। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने सदर तहसील सहित सभी तहसीलों पर समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए मंगलवार को धरना दिया। सदर तहसील में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा किराजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली को कैबिनेट से पारित कराया जाय, राजस्व निरीक्षक पदोन्नति में संग्रह अमीन व भूमि अध्याप्ति अमीन का कोटा समाप्त किया जाय। 25 प्रतिशत पद लेखपालां को लेखपालों की विभागीय परीक्षा से भरे जाय। जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण एवं पर्यवेक्षण के दृष्टि से एक पांच के अनुपात में राजस्व निरीक्षक के अतिरिक्त पद सृजित किया जाय। सभा को राम प्रताप सिंह, अरविन्द पाण्डेय, विष्णु सिंह, विजय श्रीवास्तव, ओ प्रकाश तिवारी बलवन्त सिंह आदि ने सम्बोधित किया। केराकत तहसील में  लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रलय शंकर यादव की अध्यक्षता में   तहसील प्रांगण में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त लेखपाल धरने पर बैठे रहे और सम्पूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम से वंचित रहे। जिससे राजस्व के कार्यो में बाधा पड़ी। सभी लेखपालों ने एक सुर से कहा कि अगर लम्बित मांगे पूरी नही हुई तो धरना प्रदर्शन का कार्य चलता रहेगा। लेखपालों के धरने पर चले जाने से आम नागरिको को तहसील के चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Related

news 1642539892525311477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item