बिक्री हेतु जेम पोर्टल पर पंजीकरण करायें

जौनपुर । उपायुक्त उद्योगध्जिला उद्योग एवं उद्यम प्रो0केन्द्र हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के रूप में गवमेंट ई-मार्केट प्लेस विकसित किया गया है। सरकारी विभागों में सामानों की आसानी से खरीद व उत्पाद कम से कम दर पर उपलब्ध कराये जाने हेतु ई मार्केट प्लेस (जेम पोर्टल) लंाच किया गया है। इस पोर्टल के जरिये ही विभागों में सामानों की खरीद अनिवार्य कर दी गई है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी राजकीय विभाग सामानों की खरीद करते हैं। इस तरह कारोबारियों को बहुत आसानी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जेम पोर्टल को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए यह आवश्यक है कि समस्त कारोबारी अपने उत्पादों का पंजीकरण जेम पोर्टल पर करायें। इसी उद्धेश्य से 6 जुलाई   को मध्यान्ह 12 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, जगदीशपट्टी, जौनपुर में जनपद के विक्रेताओं के पंजीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जनपद के उद्यमी तथा कारोबारी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर जेम पोर्टल की जानकारी प्राप्त कर लें तथा इसका लाभ उठायें।

Related

news 3976543133722217958

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item