मारपीट की घटनाओ में आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_152.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली में अलग अलग मारपीट की घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी में चल रहा है, कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में जहाँ एक पक्ष के विद्यावती 38 पत्नी राम शिरामणि, सुधा 17 पुत्री राजबहादुर, राजबहादुर 42 वर्ष घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के कोबिन्द कुमार 47, सुभई राम 80, वकीला देवी 40 पत्नी रविन्द्र कुमार घायल हो गए। इसी प्रकार पुरानी रंजिश में मोलनापुर गाँव हुई मारपीट में चक्रधारी 24 वर्ष घायल हो गए। जबकि थलोई गांव में घरेलू कलह को लेकर पति ने पत्नी लक्ष्मी सिंह 34 की पिटाई कर दी। जिससे वह भी घायल हो गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा घायलो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ सभी का इलाज किया गया। पीड़ित परिवारों द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर घटना की जानकारी दे दी गई है।
