3501 बूथो पर नमो ऐप डाउनलोड का लक्ष्य
https://www.shirazehind.com/2018/07/3501.html
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी 3501 बूथो पर नमो ऐप डाउनलोड करने का लक्ष्य रखा है , उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बदलापुर विधानसभा के सभी मंडलो की संयुक्त सेक्टर स्तरीय बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि कल 31 जुलाई को क्षेत्र के सभी जिलो में नमो ऐप डाउनलोड का कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें जौनपुर के 3501बूथों पर कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक यथाशीघ्र पहुंचाने में नमो ऐप प्रभावी साबित होगा क्योंकि भारत में लगभग सभी परिवारों में स्मार्टफोन है और उसके उपयोग से भारत को डिजिटल भारत बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 6 से 10 अगस्त तक जनपद के सभी विधानसभा की सेक्टर स्तरीय बैठक तथा 10 15 तक सभी बूथों की बूथ समितियों का समीक्षा एवं सत्यापन का कार्य,15 अगस्त को प्रदूषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी बूथों पर बूथ समितियों के द्वारा ध्वजारोहण व 11 पेड़ लगाने का लक्ष्य पार्टी तथा 15 अगस्त से 30 अगस्त तक जनपद के सभी बूथों पर भाजपा की सदस्यता का पुनरीक्षण का पार्टी द्वारा निर्धारित किया गया। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा व संचालन मण्डल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने किया।

