सर्प दंश से मासूम की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_450.html
जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लीपुर अलीगंज में 3 वर्षीय नौशाद पुत्र अकरम को शौच करते समय साँप नें काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजन तत्काल मासूम को डॉक्टर के पास ले गये जहाँ पर डाक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए भी ले गये पर कोई असर नही हुआ। ग्रामीणों ने सांप को ढूंढ कर मौके पर ही मार डाला।
