प्रतिभा सम्मान समारोह की चर्चा
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_858.html
जौनपुर। साहू क्लब द्वारा एक आयोजन साहू धर्मशाला परिसर में किया गया ,जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक राधेश्याम गुप्ता पीसीएस ने बाबा भोलेनाथ को नमन करते हुए कहा कि सावन मास हम सभी के जीवन में हरियाली और खुशहाली लाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार गुप्त ने किया । इस अवसर पर 19 अगस्त को होने वाले चैबीसवें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में 70 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वजातीय छात्र - छात्राएं अपना मार्कसीट 10 अगस्त तक पूर्व से निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त साहू क्लब के किसी भी सदस्य के यहां जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर साहू समाज के प्रदेश महामंत्री डा0 डीसी गुप्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने साहू समाज के राजीनीतिक भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश गुप्ता उद्यान प्रभारी, शाही किला ने आभार व्यक्त किया।

