अनवरत बारिश से खेती-किसानी प्रभावित

जौनपुर । लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं खेती-किसानी भी प्रभावित होने लगी है। गोमती का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, एक तो पहले ही सूखे की मार से परेशान किसान आज लगातार बारिश से परेशान है। एक हफ्ते पूर्व जब बारिश का आगाज हुआ तो किसान काफी प्रसन्न थे वहीं अब लगातार हो रही बारिश से किसानों के माथे उभरी चिता की लकीरें स्पष्ट दिखने लगा है। लगातार बारिश के चलते खाली पड़े खेतों में एक तो धान की रोपाई नहीं हो पा रही है दूसरे पहले के रोपे गए निचले हिस्से के धान अब डूबने लगे हैं । यही नहीं पहले के रोपे गये धान के खेतों में खाद के छिड़काव पर भी बारिश ने ग्रहण लगा रखा है। अधिकांश किसान धान के खेतों में यूरिया का छिड़काव करते हैं। यूरिया के छिड़काव के बाद थोड़ा धूप का निकालना आवश्यक होता है जिससे यूरिया जमीन में प्रवेश कर पौधों को पुष्ट बनाते हैं। इसी में यदि यूरिया के छिड़काव के बाद यदि बारिश होता है तो खाद पानी के तेज बहाव से बह जाते हैं। फिर खाद के छिड़काव का कोई मतलब नहीं रह जाता इस संदर्भ में किसानों का कहना है कि बारिश का रुकना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है तभी खेतों की जुताई के बाद बचे खुचे खेतों की रोपाई संभव हो पाएगी। अन्यथा धान के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। मक्का व अरहर की फसले के भी ज्यादा बारिश से नष्ट होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। मक्का और अरहर के खेतों में पानी का जमाव के उनके नष्ट होने का मूल कारक माना गया है। किसानों ने कहा कि ऊंची जगह पर बोये गए मक्का व अरहर की फसल तो अभी कुछ दिनों तक बचाई जा सकती है लेकिन नीचे के खेतों में बोये गए अरहर व मक्का की फसल यदि बारिश बंद नहीं हुआ तो उसे नष्ट होने से कोई बचा नहीं सकता। जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आलम यह था कि लोग घरों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। देर शाम तक बारिश जारी रही है। इससे निचले इलाकों में जल प्लावन की स्थिति पैदा हो गई है। इधर चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है तो दूसरी ओर लोगों को नारकीय स्थिति भी झेलनी पड़ रही है। लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर से लेकर गांवों तक की सड़कें झील बन चुकी हैं। इससे आना-जाना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है। जर्जर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोग इसी में गिरते-पड़ते किसी तरह से आवागमन कर रहे हैं। इस तरह की स्थिति में मौसम अनुकूल होने के बाद भी लोग बारिश की वजह से काफी परेशान हो गए हैं। नगर के मोहल्लों की स्थिति तो और भी खराब बनी है।

Related

featured 4990020920662562803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item