सीढ़ी पर गिरने से युवती की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_776.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के दियावां (बसावनपुर) गाँव में सोमवार को सुबह घर की सीढ़ी पर गिरकर युवती अचेत हो गई । परिजन चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। बताते है कि उक्त गाँव निवासी महावीर की 18 वर्षीय पुत्री दीपा घर के निचले तल से किसी कार्यवश प्रथम तल पर जा रही थी । परिजनों का कहना है कि सम्भवतः चक्कर आने के कारण सीढ़ी पर अचानक गिर गयी थी। घटना के लगभग 2 घंटे बाद जब ऊपर छत पर घर की एक महिला जा रही थी तो उसने सीढ़ी पर अचेत पड़ी दीपा को देखा और तुरन्त घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी । परिजन उसे उठाकर तुरंत मछलीशहर नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहा डॉक्टरो ने दीपा को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते परिवार में कोहराम मच गया।

