हवा भरने वाली टंकी फटने से पुत्र की मौत , पिता घायल

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर) । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र इलाहाबाद मार्ग के पुरऊपुर गांव मे हवा भरने वाली टंकी फटने से पुत्र की मौत हो गयी , पिता चोटिहल हो गया ।घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है । 
पुरऊपुर गांव मे केशरी मौर्य की टायर पंचर बनाने की दूकान है उसी के ठीक बगल नन्दलाल विश्वकर्मा की फर्नीचर की दूकान है  । अरविन्द विश्वकर्मा अपने पिता की दूकान पर बैठा हुआ था। केशरी मौर्या द्वारा  हवा भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ हवा भरने वाली टंकी फट गयी । आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग दहल गये ।थोड़ी देर तक धुंआ ही धुंआ दिखने लगा । किसी अनहोनी की आशंका मे लोग दौड़े तो देखा अरविन्द विश्वकर्मा (25)निवासी छनेहता की कमर के नीचे का काफी हिस्सा उड़ गया था जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी , जबकि पिता नन्दलाल (50) को भी हल्की चोटे आई । एहतियात के तौर पर पिता पुत्र दोनो को लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुँगराबादशाहपुर मे लाया गया । जहां अरविन्द को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।

Related

news 2582307592545130537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item