अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान हेतु जनपद में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम लागू
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_155.html
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह
प्रताप देव ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत
जनपद जौनपुर को आच्छादित कर लिया गया है अभी तक उक्त योजना प्रदेश के मात्र
41 जनपदों में ही संचालित थी जिसमें जौनपुर सम्मिलित नहीं था। वर्तमान में
नगर पालिका क्षेत्र जौनपुर को उक्त योजना के अंतर्गत आच्छादित कर लिया गया
है जिसमें अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य एवं
स्वच्छता तथा कौशल विकास से संबंधित परियोजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यकों
का विकास किया जाएगा, जिसमें मदरसों में स्मार्ट क्लास परियोजना, सद्भाव
मंडप, कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल, शहर राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं का
हॉस्टल तथा बालकों का हॉस्टल का निर्माण साथ ही जौनपुर नगर पालिका परिषद
के अंतर्गत फल, सब्जी, मछली, मीट मंडी का एकीकृत रूप से निर्माण होगा साथ
ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, ए0एनएम
सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य
प्रस्ताव जनपद से प्रेषित किये जायेंगे।

