दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_502.html
जौनपुर। गुरूवार को शिया इण्टर कालेज के
सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में दशमोत्तर
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को सुचारु रुप से संचालन के
सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिले में संचालित शिक्षण संस्थाओं के
प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति
वेरिफिकेशन के समय सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें जिससे
छात्रों को समय से छात्रवृत्ति दी जा सके।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने
छात्रवृति से सम्बन्धी तकनीकी बातों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के
संचालित शिक्षण संस्थानों और दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
योजना अंतर्गत मास्टर डेटाबेस को भरने के साथ-साथ नान रिफंडेबिल अनिवार्य
शुल्क एवं शिक्षण शुल्क अनिवार्य रूप से भरा जाए यदि दोनों का नाम अनिवार्य
रूप से भरे नहीं जाते तो संस्था का मास्टर डाटा संस्था स्तर से अपूर्ण
माना जाएगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि
छात्रवृति के लिए आनलाइन की तिथि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक है। उन्होंने
प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो से शत-प्रतिशत आवेदन कराने ,छात्रों का केवाईसी
खाता लेने तथा आवेदन परीक्षण करने के बाद ही फॉरवर्ड करने को कहा। इसके साथ
ही बताया कि रिनुअल छात्रों को 1 अक्टूबर तक और नये छात्रों को 1 दिसंबर
तक छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण पूर्वान्चल विश्वविद्यालय अजय त्रिवेदी
ने बताया कि शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए छात्र को पिछली कक्षा में 50
प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना, उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है। ऐसे
छात्र जो कॉलेज में अवाछंनीय गतिविधियों में लिप्त पाये जाते है वे
छात्रवृत्ति पाने के लिए योग्य नहीं होेेगे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा
है कि सभी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति से लाभांवित किया जाय। अल्पसंख्यक
अधिकारी सिंह प्रताप देव ने भी छात्रवृति से सम्बन्धित जानकारी प्रदान
की।
इस अवसर पर कल्याण विभाग के अरुण कुमार श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश
गौतम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह देव प्रताप, अखिलेश यादव, शिव
कुमार यादव, रवि, सतीश सिंह, रमाशंकर यादव, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

