बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी , महिला की दब कर हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_520.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर में
गुरुवार को दिन में लगभग 3 बजे एक कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से उसमे दब
कर एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी । मझगंवा गांव में मंजू पत्नी रामसुमेर ग्राम 40 वर्ष दोपहर में
दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई ।पीएचसी इलाज के बाद जौनपुर रेफर कर दिया गया है।
बताते है कि क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव निवासी यदुनाथ चौहान का कच्चा माकान है रुक - रुक कर हो रही मानसून की तेज बारिश के चलते गुरुवार को दिन में लगभग 3 बजे मकान की दीवार एकाएक भरभरा कर गिर गयी । जिससे घर के अन्दर घरेलू कार्य कर रही यदुनाथ की पत्नी गुड़िया उम्र 43 वर्ष दीवार के मलबे के नीचे दब गयी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ।दीवार गिरने की जोरदार आवाज सुनकर पास - पड़ोस के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुचे और यदुनाथ की पत्नी गुड़िया को मलबे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना प्रधान पति प्रीतम सिंह द्वारा तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को दे दी गयी है ।इसी क्रम में तेज बारिश के बाद नगर एव देहात के निचले हिस्से में अनेकों जगह भारी जल जमाव हो गया है।नगर के पालिका द्वारा बने इंदिरा मार्केट भी इससे अछूता नहीं है।
बताते है कि क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव निवासी यदुनाथ चौहान का कच्चा माकान है रुक - रुक कर हो रही मानसून की तेज बारिश के चलते गुरुवार को दिन में लगभग 3 बजे मकान की दीवार एकाएक भरभरा कर गिर गयी । जिससे घर के अन्दर घरेलू कार्य कर रही यदुनाथ की पत्नी गुड़िया उम्र 43 वर्ष दीवार के मलबे के नीचे दब गयी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ।दीवार गिरने की जोरदार आवाज सुनकर पास - पड़ोस के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुचे और यदुनाथ की पत्नी गुड़िया को मलबे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना प्रधान पति प्रीतम सिंह द्वारा तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को दे दी गयी है ।इसी क्रम में तेज बारिश के बाद नगर एव देहात के निचले हिस्से में अनेकों जगह भारी जल जमाव हो गया है।नगर के पालिका द्वारा बने इंदिरा मार्केट भी इससे अछूता नहीं है।

