धनंजय सिंह आरएसएस की गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में हुए शामिल, भाजपाईयों में हड़कंप

जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने रविवार को टीडी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ ( R S S)की केन्द्रीय गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह जी की मौजूदगी में गुरू दक्षिणा किया। कार्यक्रम में अचानक धनंजय सिंह के शामिल होने से भाजपा नेताओ और लोक सभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वालो  के चेहरे ही हवाईयां उड़ने लगी । कार्यक्रम समाप्त होने के बाद से पार्टी के नेताओ समेत विपक्षी पार्टियों के लोग तमाम कयास लगाना शुरू कर दिया है। हलांकि इससे पूर्व धनंजय सिंह के पिता पूर्व विधायक राजदेव सिंह व उनके परिवार का कोई एक सदस्य गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होता रहा है।
गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आरएसएस द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय में केन्द्रीय गुरू दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के लाॅ विभाग के पूर्व डीन डा0 पीसी विश्वकर्मा ने किया और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह जी रहे। इस कार्यक्रम में अचानक पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने भारी समर्थको के साथ पहुंच गये। धनंजय सिंह जैसे ही कार्यक्रम पहुंचे तो मौके पर मौजूद भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओ और संघ के लोग आश्चर्य चकित रह गये। पूर्व सांसद ने गुरू दक्षिणा किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद से भाजपाईयों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर टिकट के दावेदार मायूस होने लगे है। हर चट्टी चैराहो पर बस एक ही चर्चा हो रही है लोग कयास लगा रहे है कि अगला भाजपा का प्रत्याशी धनंजय सिंह होगें।

Related

politics 8345393638003236107

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item