खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए कुलपतियों की हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_17.html
जौनपुर।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों
को सम्मानित करने के लिए राज भवन लखनऊ में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन
होगा। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, महात्मा
गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद
के खिलाड़ी सम्मानित होंगे।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी पिछले 4
वर्षों से राज भवन लखनऊ में खेल दिवस के अवसर पर राज्यपाल के हाथों
सम्मानित होते आ रहे हैं।
खेल दिवस के
अवसर पर आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय के
शिक्षक अतिथि गृह में बुधवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टी
एन सिंह एवं राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज
दीक्षित ने बैठक कर खिलाड़ी सम्मान समारोह के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार
पूर्वक चर्चा की।
पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने कुलपतिद्वय को
कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। राजभवन में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों,
टीम प्रबंधकों एवं कोच की सूची एवं व्यवस्था पर चर्चा हुई। पिछले बार
खिलाड़ी सम्मान समारोह के अवसर पर पूर्वांचल एवं महात्मा गांधी काशी
विद्यापीठ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन करने पर
सम्मानित हुए थे। इस बार राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भी
राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त किए हैं।
बैठक
में वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिवद्वय सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो एस
एन शुक्ला,डॉ मनोज मिश्र, डॉ बृजेश सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ संतोष कुमार,
रजनीश सिंह, अशोक सिंह मौजूद रहे।