पुरानी रंजिश में फूंका छप्पर
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_89.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में मंगलवार की रात लगभग एक बजे अराजकतत्वों ने एक गुमटी समेत पांच छप्पर को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना का कारण विगत 02 जून को इसी गांव में हुए दो पक्षों में विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आग लगी की इस घटना में उक्त गांव निवासी अमरजीत गिरि की गुमटी समेत पूरी दुकान का सामान व नकदी तथा बसौली निवासी राधे मोहन यादव,गामा, सिगारे यादव तथा अखिलेश का छप्पर व कुछ सामान आग में जलकर स्वाहा हो गया। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी है । पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।