बिना लाइसेन्स चल रहे पैथालाजी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_43.html
जौनपुर। मछली शहर कस्बे में फर्जी पैथालॉजी का धन्धा धड़ल्ले से चल रहा है जहां मरीजों से मनमानी फीस लेकर उल्टे सीधे रिपोर्ट थमा दिये जाते है और मरीजों को हजारों की दवा करने के बाद भी लाभ नहीं मिलता। बताते हैं कि कस्बे में ऐसे कई पैथालॉजी है जो बिना लाइसेंस के संचालित किये जा रहे है। जो गरीब मरीजों के रूपयों को डकारकर फर्जी रिपोर्ट देकर लोगो के साथ खिलवाड़ कर रहे है । सरकारी हास्पिटल के डॉक्टरों से लेकर क्षेत्र के अधिकांश डाक्टर इन पैथोलोजी पर कमीसन के चक्कर में मरीजों को जांच के लिए भेजते है । उसके एवज में उन्हें मोटी रकम प्राप्त हो जाती है । मरीज इन फर्जी घोलाछाप चिकित्सको से आये दिन ठगी का शिकार हो रहे है परंतु आज तक इन फर्जी पैथोलॉजी के खिलाफ कोई कारवाही प्रसासन द्वारा नहीं किया गया। प्रबुद्ध जनता की मांग है कि चल रहे फर्जी झोलाछाप डाक्टरों के ऊपर अंकुश लगाया जाय और इस पूरे छेत्र में चल रहे अबैध ढंग से इन पैथोलाजी को बंद कराया जाए