एसपी के निर्देश पर भी कोतवाल ने पीड़ित परिवार को भगाया
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_8.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मल्लूपुर गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पुत्र को पीटने और पुत्री का कपड़ा फाड़कर अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय। उसका कहना है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने केराकत के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा लिखने का निर्देश दिया था लेकिन जब महिला कोतवाली गयी तो उसे गालियां देकर भगा दिया गया त बवह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को पहुंची। उक्त गांव की विमला देवी पत्नी साधे यादव ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बीते 28 जून को जय प्रकाश सरोज पुत्र राजनाथ, भुवाल सरोज पुत्र बांके लाल, संजय व सन्तोष सरोज पुत्र सोमारू राम सहित आधा दर्जन से अधिक लोग मेरे घर पर चढ़ आये और पुत्र सीटू को बुरी तरह से मारा पीटा जब मेरी युवा पुत्री उसे बचाने आयी तो उसका कपड़ा फाड़ दिये अश्लील हरकत किया। इतने में आस पास की महिलायें आ गयी किसी तरह से परिवार की जान बची। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । इस घटना से उसका पूरा परिवार दहशत में है। संजय सरोज पूर्व सपा प्रत्याशी है और क्षेत्र में उसका आतंक है। उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाय अन्यथा किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है।