भैस पिकअप पर लाद ले गये पशु तस्कर
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_74.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के क्षेत्र के केराकत देवगांव मार्ग पर छितौना ग्राम में बीती रात्रि , गोरख मौर्य निवासी छितौना की 50 हजार की भैंस रात्रि में पशु तस्कर पिकअप पर लादकर फरार हो गए । जबकि उक्त स्थल से केराकत कोतवाली मात्र डेढ़ किलो मीटर है और इसी रोड पर आगे जाकर सरकी चैकी भी है । इस घटना के बाद क्षेत्र में पशुपालकों में काफी भय व्याप्त है और पशुपालक अपने पशुओं को लेकर रात में चिंतित और सशंकित रहते हुए रात्रि जागरण करने पर मजबूर हैं जहां आये दिन क्षेत्र में हो रहे पशु चोरी की घटनाओं का थमने का नाम नहीं हो रहा है ।