बन्द रहता है आयुर्वेदिक अस्पताल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_57.html
जौनपपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के पेसारा गांव में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दुव्र्यवस्था का शिकार है। गांव वालों का कहना है कि उक्त चिकित्सालय में रोजाना चिकित्सक व संबंधित कर्मचारी नहीं आते हैं, कब आते हैं कब जाते हैं ,इसका कुछ पता नहीं है । जहां सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया जा रहा है वहीं पर इससे संबंधित डाक्टरों के मनमाने पन का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है । जब डॉक्टर हॉस्पिटल में नहीं रहेंगे तो मरीज कहां जाएंगे । मरीज त्रस्त और चिकित्सक गायब रहते है। कुछ लोगों ने बताया कि यहां के कर्मचारीयो ने अपनी पारी बांध रखी है और रोजाना एक 2 घंटे के लिए हॉस्पिटल खोलते हैं और नदारद बनते हैं । जरूरी दवाएं मांगने पर यही कहा जाता है कियहां स्टाक नहीं है । बुधवार को हॉस्पिटल का ताला 12 बजे बंद मिला ।वहां पर कोई कर्मचारी मिला न तो संबंधित कोई डॉक्टर मिला ।