सायन काण्ड को लेकर अशोक सिंह ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_173.html
मुंबई। सायन क्षेत्र मे पुलिस की पिटाई के बाद हुई नाबालिग उत्तरभारतीय
दलित छात्र सचिन जैसवार (१७ वर्ष) की मौत को लेकर बहुजन समाज पार्टी के
वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने एक शिष्टमंडल के साथ पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार
जायसवाल से मुलाक़ात की. इस अवसर पर अशोक सिंह ने कहा कि दलित उत्तर भारतीय
लड़के की मौत हम सब के लिए और पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक घटना है, इस
अमानवीय घटना के ज़िम्मेदार दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय, इस
घटना को लेकर उपजे असंतोष के बाद अस्पताल परिसर और अन्य जगह पर हुई तोड़ फोड़
की घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं। ।क्योंकि हम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के
विचारों को आत्मसात करने वाले लोग हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में
लेने का अधिकार नहीं है। ना ही पुलिस को , और ना ही नागरिकों को। हमने
प्रशासन से मांग की है कि मानवता के नाते मृतक के परिवार को मुआवजा दिया
जाये। साथ ही बसपा के निर्दोष कार्यकर्ताओं को केवल संदेह के आधार पर
प्रताड़ित न किया जाए. पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार जायसवाल और संयुक्त आयुक्त
(अपराध ) देवेन भारती ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामला अपराध शाखा को
सौंप दिया गया है. किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। इस शिष्टमंडल में
मनमास गुप्ता, नईम खान, रामप्रसाद जैसवार, दीनानाथ जैसवार शामिल रहे.

