अभिनव विद्यालय मीरपुर के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_775.html
जौनपुर।
जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में आयोजित
स्कूल चलो अभियान रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा व ग्राम प्रधान
जयशंकर बिन्द ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथों
में तख्तियां लेकर पूरे उत्साह के साथ नारे लगाते चल रहे थे। क्षेत्र भ्रमण
करने के बाद रैली पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी जहां खण्ड शिक्षा
अधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि सरकार ने सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। आप लोग
नियमित विद्यालय आकर पढ़-लिखकर गांव सहित देश का नाम रोशन करें। सरकारी
विद्यालय में नामांकन से लेकर सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं। रैली को सफल
बनाने में प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, मुकेश सिंह, कुसुम देवी, नीतू सिंह,
सुनीता यादव, शिक्षामित्र सरोज, सतीश मौर्य, समन्वयक आमिल जैदी सहित तमाम
लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

