भारतीय जनता पार्टी पूरा करे वादा : मनीष सिंह

 जौनपुर।  कर्नाटक, बिहार और तमिलनाडु की तरह पिछड़ा वर्ग को तीन वर्गों में विभाजित करते आरक्षण का लाभ देने का विधानसभा चुनाव में किया गया वादा भारतीय जनता पार्टी पूरा करे। उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष सिंह ने कहीं। वह बुधवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के समय इस मांग को रखा था जिसे भारतीय जनता पार्टी ने स्वीकार भी किया था। उन्हीं पिछड़ी जातियों के बल पर आज पूर्ण बहुमत की सरकार है। श्री सिंह ने कहा कि आबादी के हिसाब से पिछड़ों के 27 प्रतिशत में से बांटकर सभी की बराबर नियुक्ति की जाए।
प्रदेश महासचिव युवा मंच राहुल सिंह सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग जातियों को तीन श्रेणियों में बांटने तथा उन्हें 29.5 प्रतिशत आरक्षण देने की संस्तुती की है। इन श्रेणी में उन जातियों को रखा गया ता जो पूर्ण रूपेण भूमिहीन, गैर दस्तकार, अकुशल श्रमिक, घरेलू सेवक और हर प्रकार से ऊंची जातियों पर निर्भर है। बातचीत में हरिलाल राजभर, अनिल राजभर, जय प्रकाश राजभर, संदीप राजभर आदि शामिल रहे।

Related

news 6118147502063465005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item