क्योस्क मशीन से मिलेगा मुकदमे का ब्यौरा
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_195.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में चल रहे किसी भी मुकदमे के पूरे विवरण को जानने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। हर केस का पूरा ब्यौरा अब क्योस्क मशीन पर उपलब्ध रहेगा। इससे न केवल अधिवक्ताओं बल्कि वादकारियों को भी इससे आसानी से अपने केस की तमाम जानकारी मिल जाएगी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर दीवानी न्यायालय की नई बिल्डिग में क्योस्क मशीन लगाई गई है। क्योस्क मशीन एक तरह से जिले के सभी न्यायालयों की केस डिटेल का पिटारा है। अदालतों में रोजाना सैकड़ों मुकदमों की सुनवाई होती है। सैकड़ों की तादाद में लोग इन केसों से जुड़ी जानकारियों के लिए कभी अधिवक्ताओं के पास तो कभी कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों के पास चक्कर लगाते हैं। केस की अगली तारीख कब है? जैसी सहज जानकारी हासिल करने में ही घंटों लग जाते हैं। क्योस्क मशीन से ऐसे झंझटों से छुटकारा मिलेगा। टच स्क्रीन मशीन पर केस नंबर डालने मात्र से ही अगली तारीख से लेकर केस के वर्तमान स्टेटस तक की जानकारी सामने होगी। क्योस्क मशीन पूरी तरह इंटरनेट सेवा से जुड़ी है। केस से संबंधित जानकारी क्योस्क मशीन में दिए ऑप्शन को टच करने मात्र से ही सामने आ जाएगी। मार्च 2013 से पहले के मुकदमे का स्टेटस मूल नंबर से जबकि इसके बाद के मुकदमों का विवरण कंप्यूटर नंबर से मिलेगा। क्योस्क मशीन से नकल संबंधी जानकारी भी मिलेगी। मशीन में केस का विवरण रोजाना अपडेट किया जाएगा। दीवानी न्यायालय में क्योस्क मशीन लगने के बाद अब हाईकोर्ट के निर्देश पर हर कोर्ट के बाहर डिस्प्ले मॉनीटर लगाया जाएगा। इससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को उस कोर्ट से जुड़े मुकदमों की सुनवाई, स्टेटस व अन्य विवरण की जानकारी मिल सकेगी।

