बैंकमित्र से लूट में पुलिस के हाथ खाली
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_684.html
जौनपुर। जिले में लूट की घटनाओं पर अंकुश न लगने से लोगों में असुक्षा की भावना बढ़ती जा रही है, इससे पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगता है और अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं, क्योकि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद आराम से 95 प्रतिशत मामलों में फरार हो जाते हैं और पुलिस सांप निकल गया और लकीर पीटती नजर आती है। खुटहन थाना क्षेत्र में बैक मित्र से बदमाशों ने एक लाख 85 हजार रूपये शनिवार को देर शाम लूट लिये लेकिन पुलिस घटना के दूसरे दिन भी कोई परिणाम नही निकाल सकी। ज्ञात हो कि यूनियन बैंक शेरपुर के बैंक मित्र चंद्रभान वर्मा का खुटहन थाना क्षेत्र पटैला बाजार में पैसे की लेन-देन का सेंटर है। उनके सेंटर पर शनिवार की शाम चार युवकों ने असलहे के बल उनसे 1 लाख, 85 हजार की छिनैती कर लिया। बदमाशों ने लूट के बाद बैंक मित्र की मशीन भी तोड़ दिए। बैंक मित्र ने आरोप लगाया है कि पटैला निवासी शाहबाज नाम के युवक शाम को पैसे लेने के लिए उनके सेंटर पर आया। उसके पीछे एक मोटरसाइकिल से 3 युवक फिर आए जिनका नाम आजाद, सलमान तथा शाहिद है। चारों ने मिलकर डेढ़ लाख नगद कैश छीन लिए और काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मशीन भी तोड़ दिए।
