एसपी ने शिव मंदिर का निरीक्षण कर दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_668.html
जौनपुर। सावन के पहले सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को दरूस्त रखने का निर्देश दिया है, इसी के तहत सुजानगंज थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने श्री गौरी शंकर मंदिर पर पहुंचकर दर्शन पूजन कर मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी लिया । थानाध्यक्ष सुजानगंज हरिप्रकाश यादव को ड्यूटी सख्ती से करवाने की हिदायत दिया । एक मास सावन का चलने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दिशा निर्देश दिया तथा कहा कि सावन का पहला सोमवार को देखते हुए सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की कोई शिव भक्तों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। निरीक्षण के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार पर बन रहे रास्ते को ठीक करते हुए सफाई कर्मचारी लगे रहे। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सुजानगंज हरिप्रकाश यादव ,मृत्युन्जय, सुखनंन्द, गोरख, सहायक खंड विकास अधिकारी सुजानगंज, सुधीर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

