सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_226.html
जौनपुर।
हिन्दू धर्म के पवित्र श्रावण मास के चलते शिवालयों पर शिवभक्तों द्वारा
दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया लेकिन सावन में सोमवार का विशेष
महत्व होता है। इसी के चलते सावन के प्रथम सोमवार को जिला मुख्यालय सहित
ग्रामीणांचलों के सभी शिवालयों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तों ने जहां
दूध व जल का अभिषेक किया, वहीं घण्टे-घड़ियालों की गूंज के साथ उनके साथ
किये गये जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। देखा गया कि त्रिलोचन
महादेव, करशूलनाथ मन्दिर, गौरीशंकर मन्दिर सुजानगंज, साईनाथ मन्दिर
शम्भगंज, बिलवाई महादेव सहित नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास, चौरा माता मन्दिर
ओलन्दगंज, लाइन बाजार, गोमतेश्वर महादेव शाही पुल के नीचे सहित तमाम
शिवालयों पर भक्तों ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। साथ ही बेल पत्र, माला,
फूल, रोरी, धतूरा, दूध आदि चढ़ाने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना किया।
वहीं बोल बम व हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इसी
क्रम में बाबा बैजनाथ, बाबा अमरनाथ सहित अन्य शिवधाम जाने वाले कांवरियों
का जत्था भी होता नजर आया जिनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
