कांवरियों का निःशुल्क उपचार कर रहा बेचन राम ट्रस्ट व अकिंचन फाउण्डेशन

जौनपुर। बेचन राम वनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्ट मेंजा एवं अकिंचन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन कांवरिया सेवा संघ के कांवरियों की लगातार 7वें वर्ष सेवा किया जा रहा है। इन स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सचल वाहनों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था जौनपुर से लेकर चील्ह घाट मिर्जापुर तक किया गया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राजपत्ति पटेल ग्राम प्रधान मेंजा एवं डा. अमरनाथ पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रकार की सेवा तीन दिवसीय है। टीम के साथ चल रहे कर्मचारी नेता शरद पटेल ने बताया कि हजारों शिवभक्तों का उपचार निःशुल्क किया गया है तथा आगे भी जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में उपरोक्त के अलावा डा. आजाद, डा. उदय, डा. प्रदीप, इं. राजेश, कमलेश, सुभाष, रोहित, दुर्गा, रक्कू, संतोष, आकाश, रिक्की, कन्हैया, सोहन सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।

Related

news 6180877488685477537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item