विद्यालय सञ्चालन में सामुदायिक भागीदारी से ही भेदभाव मुक्त गुणात्मक शिक्षा :मुख्य विकास अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_27.html
भदोही। भदोही जनपद रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हमार भदोही उत्सव की शुरुआत बेहतर शिक्षा हक़ अभियान के अंतर्गत शिक्षा संवाद से हुयी। संवाद में अभिवावक ,शिक्षक ,विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों और बच्चों विद्यालयों की बेहतरी के लिए आवाज़ उठायी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहाकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बेहतर सञ्चालन में सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है तभी हम भेदभाव मुक्त गुणांत्मक शिक्षा का अवसर उपलब्ध करा पाएंगे। संवाद का सञ्चालन करते हुए द्विजेन्द्र विश्वात्मा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा बनाना एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए एक सशक्त अभियान की जरुरत है।संवाद में शामिल विभिन्न संगठनो ने "हर बच्चा स्कूल में हमार भदोही जन अभियान " चलाने की घोषणा की। पीपल फॉर
पीस सर्विस सोसाइटी द्वारा विज्ञानं फाउंडेशन और हमार भदोही के सहयोग से आयोजित शिक्षा संवाद में बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के कुल 24 विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वार पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। शिक्षा संवाद को प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव (हमार भदोही)नीतू सिंह (ग्राम्या ) घनश्याम यादव (महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ )रमेश मौर्या (सोशल विज़न ) महेश जायसवाल (रेनाइसेन्स फाउंडेशन ) चमेला देवी (अभिभावक प्रतिनिधि) छांगुर दास,धनपाल यादव (विद्यालय प्रबंध समिति ) सीमा उपाध्याय (जन कल्याण समिति )अशोक यादव (राम एजुकेशनल सोसाइटी ) रीता सिंह (श्रमिक भारती )मयंक सिंह,अजित चतुर्वेदी (स्टेप फाउंडेशन)वंदना दुबे (समाज सेवा ट्रस्ट )वरुण राय ,भूपेंद्र यादव ,शीबा मेहनाज़ ,विनोद कनौजिया ,सीमा मंसूरी इत्यादि ने सम्बोधित किया।