बालू गिट्टी के कारोबार बढ़ा रहे हादसे
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_52.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय के लगभग सभी मुख्य मार्गों , हाइवे पर बालू व गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ता जा रहा है। इस कारण दुर्घटनाएं भी उसी रफ्तार में बढ़ती चली जा रही हैं। सड़कों पर गिरे बालू व गिट्टी हटवाने की दिशा में पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। इलाहाबाद, भदोही, शाहगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर तथा वाराणसी सहित अन्य मुख्य मार्गों पर बालू व गिट्टी गिराकर महीनों छोड़ दिया जा रहा है। उनका तो लाखों का कारोबार हो जा रहा है कितु बाइक सहित साइकिल सवार बालू से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। यही नहीं सड़कों पर गिरे बालू-गिट्टी से ओवर टेक के चक्कर में कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हुई हैं जिसमें लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। पुलिस महकमे के अधिकारी उसी रास्ते से होकर बार-बार गुजरते हैं कितु उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। शहर में भी इसी प्रकार दुकानदार बिल्डिंग मैटेरियल का सामान गिराकर हादसों को बढ़ावा दे रहे है। जिला प्रशासन को इस बारे में सख्त निर्देश जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जाना चाहिए।