सद्भावना क्लब व भारतीय नागरिक स्वयं सुरक्षा ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_272.html
जौनपुर।
मानव जीवन के साथ प्रत्येक प्राणी के लिये पेड़-पौधे संजीवनी का कार्य करते
हैं। यदि धरती पर पेड़-पौधे नहीं होंगे तो जीव का अस्तित्व ही खतरे में पड़
जायेगा। वृक्षों का श्रृजन एवं रक्षा हमारी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से
एक है। हमें अपने आस-पास पौधरोपण करके पेड़ों की संख्या को बढ़ाते रहना
चाहिये। वृक्षों की सेवा व पौधरोपण एक प्रकार से महा-पुण्य का कार्य है।
उक्त बातें सद्भावना क्लब द्वारा सोमवार को नगर के कई शिक्षण संस्थाओं के
परिसर में पौधरोपण अवसर पर क्लब अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने कही। उन्होंने
बताया कि क्लब ने नगर के शिया इण्टर कालेज, ऋषिकुल एकेडमी, सेंट जेफर्स
स्कूल, आरके कान्वेन्ट स्कूल में कुल 101 छायादार वृक्ष के पौधों को लगाया।
इस अवसर पर शारदा प्रसाद, श्रवण साहू, प्रबन्धक नजमुल हसन नजमी, ऋषिकेश
दूबे, एमएस बैंकर, असगर मेंहदी, गणेश साहू, आशीष गुप्ता, मो. अब्बास,
नागेन्द्र यादव, शिवशंकर साहू, सुधीर मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रशेखर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार
जताया।
जफराबाद
संवाददाता के अनुसार भारतीय नागरिक स्वयं सुरक्षा द्वारा श्री शंकर आदर्श
इण्टर कालेज इमलो के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर
प्रधानाचार्य धनश्याम चौबे, मनोज कुमार, बाबू राम पाल, राजबली यादव, राम
अवतार पाण्डेय, ओमकार नाथ, प्रदीप यादव, अरूण मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे। इस मौके पर सुरक्षा प्रमुख सतीश यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील किया
कि आस-पास पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। इस
अवसर पर सचिव कमलेश यादव फौजी, शिवकुमार यादव फौजी, अरविन्द यादव, विमल
मिश्रा, विकास यादव, शिक्षक गरूण यादव, विकास मौर्या, जितेन्द्र यादव, राजू
विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

