धरा के अमूल्य धरोहर होते हैं वृक्षः राजीव रंजन प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_906.html
जौनपुर।
वृक्ष धरा के आभूषण के साथ अमूल्य धरोहर भी होते हैं। अधिक से अधिक पौधों
को लगाकर पर्यावरण को बचाना वर्तमान समय की मांग है। स्वस्थ पर्यावरण के
बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उक्त बातें केराकत
क्षेत्र के पेसारा गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पटना उच्च
न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने यूपीएससी परीक्षा में 117वीं
रैंक हासिल करने वाले सूरज राय के आवास पर कही। श्री राय को उनकी सफलता पर
बधाई देते हुये श्री प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिस तरह
से सूरज राय ने सफलता हासिल की है, वह काबिले तारीफ है। तत्पचात उन्होंने
गांव में सूरज के परिजनांे द्धारा स्थापित लगभग 250 वर्ष पुराने आस्था के
केन्द्र सर्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन करके लोक कल्याण की
प्रार्थना किया। इस अवसर पर उमेश बाबू वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय,
वीरेन्द्र राय, बिहार के गोपालगंज दीवानी न्यायालय के मुख्य न्यायिक
अधिकारी सुभाष शर्मा, डा. पवन राय, आनन्द प्रकाश राय एडवोकेट सिविल कोर्ट
जौनपुर, आईपीएस सूरज राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, मनीष राय ग्राम
प्रधान पेसारा, राय साहब राय, इन्द्रदेव राय, प्रवीण राय, अभय नारायण राय
एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद राय, राम अधार राय पूर्व प्रधान, अनिल गुप्ता,
उपेन्द्र राय एडवोकेट, शर्वेश राय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

