लगातार बारिश से गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा, गोमतेश्वर मन्दिर में घुसा पानी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_804.html
जौनपुर।
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गोमती सहित जनपद की सभी
नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गयी है। ऐसे में जहां अब नदी का पेटा
हरा-भरा नजर आ रहा है, वहीं नदी के किनारे की बस्तियों में भी अब पानी
घुसना शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही
है। यह बारिश जनपद के अलावा अगल-बगल के जिलों में भी हो रही है। साथ ही
नहरों, तालाबों में भी पानी उफान पर आ गया है जो अब किसी न किसी रास्ते से
नदी की तरफ बढ़ जा रहे हैं। ऐसे में नदियों के जलस्तर में भी काफी वृद्धि हो
रही है। यही कारण है कि जनपद की गोमती, सई, पीली, बसुई एवं वरूना नदी भी
बढ़ गयी है। ऐसे में जहां नदी के किनारे स्थित बस्तियों में पानी घुसने लगा
है, वहीं पानी का बहाव भी तेज हो गया है। गोमती नदी का जल स्तर 9 फुट हो
गया है। देखा गया कि गोमती नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते शाही
पुल के नीचे स्थित गोमतेश्वर महादेव मन्दिर में गोमती माता का प्रवेश हो
गया है। अब शिवभक्त घाट से नदी तक जाने के लिये पानी में से होकर जा रहे
हैं।

