कुलपति ने शोध संस्थानों का किया दौरा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ0  राजाराम यादव ने मंगलवार  को परिसर में नवनिर्मित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकीय  विज्ञान एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया। परिसर में शीघ्र ही बेसिक साइंस की कक्षाएं संचालित होनी है जिसमें एमएससी भौतिक,रसायन,गणित एवं अनुप्रयुक्त भूगर्भ विज्ञान की कक्षाएं चलेंगी। जिसके  लिए उच्च स्तर की सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध कराई जाएंगी। कुलपति प्रोफेसर डा0 राजाराम यादव ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल डी शुक्ला के साथ प्रयोगशाला की स्थापना,शिक्षण पद्धति एवं अनुसंधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रो  शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर अपनी राय दी. इसके साथ ही संकाय भवन  में स्थापित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान का भी कुलपति ने निरीक्षण किया। बायो टेक्नोलॉजी विभाग के मशरूम उत्पादन एवं शोध केंद्र एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रयोगशालाओं में कुलपति ने विद्यार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो0 मानस पांडे, प्रो0 रामनारायण, प्रो0 राजेश शर्मा, डॉ0 मनोज मिश्र, डॉ0 दिग्विजय सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

Related

news 7965494248961251418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item