सुुुविधा शुल्क को लेकर कर्मियों में मारपीट
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_458.html
जौनपुर। केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक एवं यहां से स्थानांतरित हो चुके कनिष्ठ सहायक के बीच जमकर गाली-गलौच हाथापाई के चलते स्वास्थ्य केंद्र की शान्ति व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी। बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लिपिक ज्योतिंद्र कुमार यादव एवं यहां से पहले झांसी जनपद फिर जिला महिला चिकित्सालय जनपद मऊ स्थानांतरित हो चुके कनिष्ठ सहायक रवि प्रकाश यादव के बीच जमकर हाथापाई गाली-गलौज और मारपीट को कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच बचाव कर शांत कराया जा सका। सूत्र बताते हैं कि अवैध सुविधा शुल्क के लेनदेन और स्थानांतरित कनिष्क सहायक की दबंगई और धौस बाजी को लेकर मारपीट और गाली गलौज हुई। बताते हैं कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी है जो गुटबाजी कर उक्त स्थानांतरित कनिष्ठ सहायक के इशारे पर अस्पताल का माहौल अशांत और अराजकता पूर्ण बनाने में निरंतर लगे हुए हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है, प्रशासन समय रहते अगर कठोर कदम उठाते हुए उक्त लोगों पर नकेल नहीं लगाती तो स्थिति किसी दिन खून खराबे के रूप में तब्दील होने से इनकार नहीं किया जा सकता ।

