बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रूला रही बिजली
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_132.html
जौनपुर। जिले में तीन दिनों से शुरू रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। धान की रोपाई का काम तेज हो गया है। खेतों में महिलाएं पारंपरिक गीत गुनगुनाते हुए धान की रोपाई कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत महसूस हुई। मौसम खुशगवार होने से माहौल बदला नजर आया। सोमवार की शाम और मंगलवार को सुबह भी रिमझिम बारिश होती रही। दूसरी ओर बारिश राहत संग मुसीबत भी बन गई। सड़कों पर कीचड़ और कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। नगरीय क्षेत्रों में तो हल्की बारिश में ही नगरपालिका प्रशासन की पोल खुल गई। बारिश होने पर गांवों का नजारा एकदम से बदल गया। किसान अपने खेतों की ओर चल पड़े। परिवार के सदस्यों के साथ मेहनत करने में जुट गए हैं। सुबह से देर शाम तक किसान खेतों में जुटे रहे। हालांकि किसानों को अभी भी झमाझम बारिश होने का इंतजार है। बारिश का मौसम शुरू होते ही बिजली ने भी दगा देना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की कटौती ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। हल्की बारिश में जर्जर संसाधनों के कारण फाल्ट अधिक होने लगती है। ऐसे में घंटों बिजली गुल रहती है।

