सड़क हादसो में दो लोगों की मौत

जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरइल गांव से टेंट का सामान लादकर घनश्यामपुर जा रही एक पिकअप ट्रैक्टर से टकरा गयी तथा  अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी। उक्त हादसा लपरी के समीप शाहगंज- जौनपुर मार्ग पर हुआ और इसमें पाँच लोग घायल हो गए। बताते हैं कि पिकअप में सवार टेंट कर्मी 18 वर्षीय अवनीश कुमार निवासी कम्मरपुर थाना खुटहन की मौके पर मौत हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे आस पास पहुंचे लोगों ने डायल- 100 पुलिस कर्मियों की मदद से सभी घायलों को  जिला अस्पताल पहुँचाया। जिसमें अवनीश को मृत घोषित कर दिया गया।  इसी प्रकार सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 40 वर्षीय हरिपाल हरिजन अपनी   20 वर्षीया पुत्री को साईकिल पर बैठाकर सरायमोदीनपुर बाजार दवा लेने ले जा रहा था। जंगीपुर गांवके पास सरायमोहिउद्दीनपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल कीचपेट में आ गया। जिससे पिता पुत्री गम्भीर रुप से घायल होगए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय शाहगंज में भर्ती कराया गया। शनिवार की रात्रि इलाज के दौरान हरिपाल की मौत हो गई। जबकि उर्मिला का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Related

news 8590916953696100428

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item