चार खाद्य सुरक्षाधिकारी अवमुक्त
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_45.html
जौनपुर। शासन ने जनपद के चार खाद्य सुरक्षाधिकारियों का तबादला गैर जिलो के लिये कर दिया था जिनको जिलाधिकारी ने अवमुक्त कर दिया है। विभाग में चारों को विदाई दी गयी। इस अवसर पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अवमुक्त किये गये अधिकारियों का जनपद मे किये गये कार्यो की प्रसंसा करते हुये कहा शासन की मंशा के अनुरुप विभाग का सहयोग किया जहां भी जाये इसी तरह कार्य करते रहे। कार्यालय के सभी कर्मचारियो ने अवमुक्त किये गये अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी। जिनका का तबादला हुआ है उनमें समला प्रसाद यादव नगरपालिका-2, मिश्री लाल- सदर, ज्ञानेंद्रपाल सिंह- बदलापुर, बालेंदु शेखर मंगलमूर्ति केराकत के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।