युवक को जहर देकर हत्या की कोशिश
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_70.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लक्खनपुर गांव में एक युवक को उसके साथियों ने ही जहर दे दिया । युवक वाराणसी के शिवपुर के नोवा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अस्पताल में इलाज के बाद जब युवक को थोड़ा होश आया तो युवक ने पिता को आरोपियों का नाम बताया। बताये गये नाम आधार पर पिता ने चौकियां पुलिस चौकी पर जाकर नामजद तहरीर दिया। उक्त गांव निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ मौर्या अंकित पुत्र प्रहलाद मौर्या अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार नई सब्जी मंडी के पास वह तथा उसके साथियों ने शराब पिया था। आपस में कुछ नोक झोंक भी हुई थी। इसके बाद सभी एक साथ कहीं चले गये। कई घंटे बीत जाने के बाद जब अंकित घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गये। शनिवार को पिता प्रह्लाद मौर्या ने घटना के बारे में बताया की रात साढ़े दस बजे गांव के ही एक लड़के का फोन आया कि गांव स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास अंकित पास बेसुध पड़ा है। घरवाले सेंट जोसेफ स्कूल पहुँचे तो स्कूल के सामने एक बबूल के पेड़ के नीचे अंकित को अचेत अवस्था में देखा। अंकित को देखने से लग रहा था की उसे घसीटा भी गया है। घरवाले तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने हाथ खड़ा कर दिया। परिजन शिवपुर वाराणसी स्थित नोवा हास्पिटल में भर्ती करवा दिया। डाक्टरों ने अंकित के शरीर में जहर की पुष्टि की तथा इलाज शुरू किया।