अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_22.html
कहीं केक कटा तो कहीं हवन-पूजन तो कहीं हुआ फल वितरण
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 45वां जन्मदिन रविवार को जिला मुख्यालय सहित
ग्रामीणांचलों में सपाजनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कहीं
केक काटकर श्री यादव के दीर्घायु की कामना की गयी तो कहीं उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की गयी। साथ ही देवस्थलों पर हवन-पूजन किया गया तो अस्पताल
में फल वितरित किया गया। इतना ही नहीं, एक कार्यकर्ता ने तो श्री यादव के
जन्मदिन पर नेत्रदान करने की घोषणा कर दिया।
समाजवादी
पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में जन्मदिन
कार्यक्रम हुआ जहां श्री यादव सहित विधायक शैलेन्द्र यादव, पूर्व विधान
परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण बिन्द ने केक
काटकर उनके दीर्घायु की कामना किया। इस अवसर पर यशवन्ता यादव, सुशील चन्द्र
दुबे, हिसामुद्दीन, सुशील श्रीवास्तव, पंधारी यादव, पूनम मौर्या,
धर्मेन्द्र चौरसिया, संदीप यदुवंशी, अजय रंजन, निजामुद्दीन अंसारी, श्रवण
जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, राजेश यादव राजन, शकील अहमद, विकास यादव, शकील
अहमद, उमाशंकर यादव, अमित यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
संचालन श्याम बहादुर पाल ने किया।
समाजवादी
युवजन सभा के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय यादव महासंघ युवा शाखा के
जिलाध्यक्ष ऋषि यादव के नेतृत्व में नगर से सटे पचहटियां में सपा सुप्रीमो
अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर ऋषि यादव ने कहा कि गरीबों
के मसीहा व नौजवानों के भविष्य सपा सुप्रीमो श्री यादव के उम्र की लम्बी
कामना करता हूं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सपा सरकार
बनेगी। इसके अलावा राज कालेज के छात्र नेता आशीष यादव, राहुल यादव, मनीष
यादव केराकत, सनी यादव, राष्ट्रीय पहलवान धनंजय यादव, राजू पहलवान, सुनील
पहलवान, शिवेन्द्र पहलवान, राज बहादुर पहलवान, राजू पहलवान सहित अन्य
वक्ताओं ने अपना व्यक्त किया। इस अवसर पर कुंदन यादव, गुड्डू यादव, अविनाश
यादव, अंकित यादव, जितेन्द्र, प्रदीप, अवधेश, गप्पू, बादल, मासूम, किशन
यादव, अंकित पाल, प्रद्युम्न विश्वकर्मा, दीपक मोदनवाल, अमन चौरसिया,
प्रीति कुशवाहा, शोएब अख्तर, मोहम्मद शहनवाज, आशीष यादव, रामसिंह यादव,
अरविन्द यादव, प्रज्ज्वल यादव, भोलू यादव, प्रवीण यादव, रामवचन यादव, छोटू
यादव, चंदन यादव, आलोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में युवजन सभा
के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
युवा
नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला
चौकियां धाम में 11 ब्राह्मणों की उपस्थिति में हवन-पूजन करते हुये श्री
यादव के दीर्घायु की कामना की गयी। इस अवसर पर राजन यादव, डा. लक्ष्मीकांत
यादव, गुड्डू त्रिपाठी, आशीष माली, त्रिभुवन त्रिपाठी, कन्हैया यादव, अमित
यादव, विकास यादव, अभिषेक यादव, प्रभाकर मौर्या, अमित माली, शेखर यादव, राम
नगीना यादव, हर्षित यादव, प्रवीण यादव, त्रिभुजी त्रिपाठी, आकाश गिरि,
राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी
छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला
अस्पताल में रक्तदान करके श्री यादव का जन्मदिन मनाया। इसके बाद राज कालेज
के छात्रावास में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सतीश यादव, कुन्दन यादव,
अभिषेक मौर्य, सतीश यादव त्रिदेवी, छात्र नेता आशीष यादव, प्रज्ज्वल यादव,
आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
मुलायम
सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश मिश्र के
नेतृत्व में जनपद के सिरकोनी ब्लाक अन्तर्गत भुआलपट्टी में सपा सुप्रीमो
अखिलेश यादव का 45वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर श्री मिश्र के नेतृत्व
में 45 फलदार पौधे लगाये गये। इस दौरान ग्राम प्रधान कमला देवी ने कहा कि
यह एक अच्छी पहल है। साथ ही युवा नेता श्री मिश्र ने कहा कि आने वाला समय
अखिलेश यादव का ही है। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने जा रही है। उपस्थित लोगों ने अखिलेश यादव के दीर्घायु के
लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर तमाम सपा कार्यकर्ताओं की
उपस्थिति रही।