जौनपुर में तमाम संगठनों ने मनाया चिकित्सक दिवस


जौनपुर। चिकित्सक दिवस पर रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां गोष्ठी का आयोजन करके चिकित्सक पर चर्चा की गयी, वहीं तमाम चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
जेसीआई क्लासिक द्वारा चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम हुआ जहां जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहन लाल केसरवानी व डा. एमपी बरनवाल को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा चिकित्सकों का मार्ल्यापण करके उपहार भेंट करके उनका सम्मान किया गया। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि संस्था डाक्टर्स डे पर समाज के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। इसी क्रम में अमित पाण्डेय ने कहा कि चिकित्सक का पेशा बहुत ही विश्वास का है। डाक्टर से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती हैं। इसके अलावा अजय गुप्ता, अभिताष गुप्ता, राजेन्द्र सेठ सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा बाल रोग चिकित्सक डा. विकास रस्तोगी, फिजिशियन/सर्जन डा.  राजबहादुर, डा. अरुण यादव, डा. सौरभ रस्तोगी, डा. ज्योति रस्तोगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विष्णु सहाय एडवोकेट, श्यामजी सेठ, राजेश अग्रहरी, राजकुमार कश्यप, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, नीरज अग्रहरी, हसन भाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मधुसूदन बैंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने फीता काटकर किया। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने हिस्सा जहां करीब 450 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण करके दवा वितरित किया गया। इसके अलावा मरीजों की निःशुल्क रक्त जांच भी की गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि 1 जुलाई को भारत में चिकित्सक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। शिविर में सर्जन डा. सुधाकर मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जेपी दुबे, नेत्र विशेषज्ञ डा. डीसी तिवारी, डा. डीके गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएल गुप्ता, डा. महफूज अहमद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मौलश्री चित्रवंशी, औषधि विशेषज्ञ डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, डा. जावेद अहमद, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. सुशील अग्रहरि, डा. शहला शेख, डा. अमित, दंत रोग विशेषज्ञ डा. एचएम रोहित, डा. सुरिंदर चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजकुमार मिश्रा ने करीब 450 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। जरूरत के अनुसार मरीजों का रक्त परीक्षण भी किया गया। एकता नीलम के संयोजकत्व मंे आयोजित शिविर में आये लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर ललिता मिश्रा, आशा गुप्ता, पूनम गुप्ता, रीता सोनी, शिल्पी मौर्या, अनुपमा अग्रहरि, संगीता जायसवाल, अंजू मिश्रा, गुड़िया प्रजापति, प्रदीप जायसवाल, हनुमान अग्रहरि, डा. तारिक शेख, मनोज पाण्डेय, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्र, अभिषेक अग्रहरि, सचिन वर्मा, दीपक सिंह, आनन्द वर्मा, निर्भय जायसवाल, बब्लू, शिव मौर्य, मुकेश, सुरेन्द्र तिवारी, ईश नारायण मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7292472481963092274

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item