बैंक दिवस पर दीवानी न्यायालय परिसर में हुआ पौधरोपण

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के एडियार परिसर में स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा बैंक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अजय त्यागी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबन्धक अभय श्रीवास्तव के साथ पौधरोपण किया गया। इसके उपरान्त जनपद न्यायाधीश श्री त्यागी ने कहा कि आज समाज के प्रत्येक व्यक्तियों की यह जिम्मेदारी है कि पौधा लगाकर आने वाले वैश्विक आपदा से आसानी से बचा जा सकता है। इसी क्रम में प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरूण ने कहा कि पौधरोपण के साथ हमको आज यह संकल्प लेना होगा कि समाज में बढ़ रहे प्लास्टिक के उपयोग का बहिष्कार करें, क्योंकि इसका प्रयोग करना पूरे विश्व को काल के गाल में समाहित करने के बराबर है। इसके कारण पूरा विश्व संकट में पड़ सकता है, इसलिये हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचते हुये अधिक से अधिक वृक्षारोेपण करना चाहिये। इस दौरान श्री वरूण ने 14 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में बैंक प्रीलिटीगेशन मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया।  इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अशोक सिंह सप्तम, मनोज कुमार तृतीय, मनोज सिंह गौतम, अशोक कुमार दशम, महेन्द्र सिंह अपर जिला जज, राहुल आनन्द सीजेएम, आलोक कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक, मंत्री बरसातू राम सरोज, पत्रकार हिमांशू श्रीवास्तव, राम जियावन, राजेश यादव, रिटेनर लायर मनोज वर्मा, पीएलबी सुबाष चन्द्र यादव, सुनील मौर्या, सुरेश यादव, विनय उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4989977267376614515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item