भारत विकास परिषद ने डा. गौरव प्रकाश मौर्य को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_1.html
जौनपुर।
भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में
रामाश्रम कालोनी में चिकित्सक दिवस पर बैठक हुई जहां परिषद के स्वास्थ्य
एवं चिकित्सा प्रकल्प प्रमुख दन्त व मुख रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश
मौर्य को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया
गया। परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने डा. गौरव प्रकाश मौर्य को सम्मानित
करते हुये बताया कि आपका योगदान संस्था को सदैव प्राप्त होता रहा है। आपने
परिषद के माध्यम से अनेक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व नशामुक्ति कार्यक्रमों
में अपना भरपूर सहयोग दिया है। साथ ही असहाय मरीजों का उपचार भी आपने कम
पैसे या निःशुल्क में किया है। इस अवसर पर सत्येन्द्र अग्रहरि, अतुल
जायसवाल, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अतुल सिंह, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीन पाठक,
नीरज श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।